Dainik Bhaskar May 14, 2019, 07:35 PM ISTमोदी ने अपनी कई रैलियों में अलवर कांड का जिक्र करते हुए मायावती पर साधा निशानाकहा था- मायावती को राज्य की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिएजयपुर. अलवर जिले के थानागाजी में पति को बंधक बनाकर विवाहिता से गैंगरेप मामले में सियासत गरमाई हुई है। मामले में लगातार हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करने थानागाजी पहुंचेंगे।बताया जा रहा है कि राहुल के अलवर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ रहेंगे। राहुल बुधवार को हेलीकॉप्टर से थानागाजी पहुंचेंगे। इसके लिए मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अस्थाई हेलीपैड का निर्माण किया गया। एसपीजी की टीम के भी मंगलवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है।वहीं,राहुल के अलवर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने उन पर निशाना साधा है। जावड़ेकर ने कहा, 'मुझे पता चला कि राहुल गांधी कल दुष्कर्म पीड़िता से मिलने अलवर आने वाले हैं। मैं कहना चाहूंगा कि वह कोई स्पष्टीकरण नहीं दें, सीधा मुख्यमंत्री का इस्तीफा लें।' उन्होंने मतदान के चलते कांग्रेस सरकार पर दुष्कर्म की घटना को छिपाने का आरोप लगाया।इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों में अलवर कांड को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर चुके हैं। पीएम ने बसपा सुप्रीमो मायावती से राजस्थान की कांग्रेस सरकार से समर्थन लेने की मांग भी की थी। वहीं, मायावती ने इस मामले में कहा था कि थानागाजी रेप प्रकरण पर बसपा नजर बनाए हुए है। उचित समय में फैसला लेंगे।थानागाजी दुष्कर्म प्रकरणघटना 26 अप्रैल की है। थानागाजी के रहने वाले एक दंपति बाइक पर जा रहे थे। तभी पांच युवकों ने उनका पीछा करके उन्हें रोक लिया। इसके बाद वह उन्हें जबरन जंगल ले गए। वहां महिला के साथ पति के सामने सामुहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया। इस मामले में 2 मई को एफआईआर दर्ज हुई। बताया जाता है के पीड़ित थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने चुनाव में व्यस्त होने की बात कहकर मुकदमा नहीं लिखा। बाद में घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा।
Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 11:15 UTC