नार्थ राेहिणी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को लेकर मंगलवार को महुआ क्षेत्र के पालि गांव पहुंचीभास्कर संवाददाता | मुरैनानई दिल्ली की निजी कंपनी के कैश मैनेजर लोकेश शर्मा को गोली मारकर 50 लाख रुपए की लूट करने वाले तीन आरोपियों की निशानदेही पर से पुलिस ने मंगलवार को पालि गांव से 11 लाख रुपए की रकम बरामद की है। लूट के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने छह लोगों को नामजद किया है जिनमें से तीन पालि के रहने वाले हैं।जानकारी के मुताबिक, नार्थ रोहिणी थाना पुलिस मंगलवार की सुबह नौ बजे महुआ के पालि गांव में लूट के आरोपी पवन पुत्र बृजमोहन शर्मा, राघवेन्द्र पुत्र दिनेश सिकरवार व बबलू पुत्र रामभरोसी शर्मा को लेकर पहुंची। विवेचना अधिकारी व एसआई शंभू कुमार झा ने उक्त आरोपियों की निशानदेही पर दोपहर दाे बजे तक तीन से चार स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्तों के कब्जे से 11 लाख रुपए की रकम बरामद की। दिल्ली पुलिस इस आरोपियों को रिमांड पर लेकर मुरैना आई थी।वहीं ढकपुरा के विनोद शर्मा, दिल्ली की जिस कंपनी से रिटायर हुए थे उसी कंपनी ने उनकी साख पर उनके बेटे लोकेश को चार महीने पहले नौकरी दी थी। लेकिन लोकेश के अपराधी मामा ने लूट की योजना काे अंजाम देकर छह लोगोंं को अपराधी बनवा दिया।नार्थ रोहिणी थाना पुलिस के एसआई एसके झा ने बताया कि 14 दिसंबर की शाम छह बजे एक निजी कंपनी के कैश मैनेजर लोकेश पुत्र विनोद शर्मा ने रिपोर्ट लिखाई कि उसे गोली मारकर कुछ बदमाश 50 लाख रुपए का कैश लूट ले गए हैं। पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि लूट की साजिश आधा दर्जन रिश्तेदारों ने मिलकर तैयार की और उसे कैश मैनेजर लोकेश शर्मा की सहमति से अंजाम दिया गया। बदमाशों ने स्वांग रचाने केे लिए लोकेश के पैर में गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपीगण पवन पुत्र ब्रजमोहन शर्मा, राघवेन्द्र पुत्र दिनेश सिकरवार व बबलू पुत्र रामभरोसी शर्मा निवासी पालि, राजीव तिवारी व अजय तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब उन्हें दबोचकर कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपी पवन शर्मा ने अपने भांजे लोकेश शर्मा के साथ बड़ी लूट का षडयंत्र रचा और उसे अन्य पांच लोगों के साथ मिलकर अंजाम दे दिया। पुलिस के मुताबिक लूटी गई रकम में से 40 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी पवन शर्मा को छह महीने पहले महुआ पुलिस से अवैध शराब के परिवहन के अपराध में गिरफ्तार किया था। पुलिस अब फरियादी कैश मैनेजर लोकेश को भी आरोपी बना रही है।
Source: Dainik Bhaskar December 18, 2018 21:33 UTC