महाराष्ट्र / बाल ठाकरे नेताओं को नमन करते थे, कांग्रेसियों को देखकर सिर शर्म से झुक जाता है: उद्धव - News Summed Up

महाराष्ट्र / बाल ठाकरे नेताओं को नमन करते थे, कांग्रेसियों को देखकर सिर शर्म से झुक जाता है: उद्धव


शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद की चुनावी रैली में कांग्रेस और राकांपा पर निशाना साधामुख्यमंत्री फडणवीस बोले- कांग्रेस की हालत इतनी बुरी कि उनके नेता राहुल गांधी बैंकॉक चले गए'शरद पवार की हालत ऐसी है जैसे-‘आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ और बचे हुए मेरे पीछे आओ’Dainik Bhaskar Oct 11, 2019, 01:33 PM ISTपुणे/औरंगाबाद. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को औरंगाबाद की रैली की। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस नेताओं की अहम भूमिका थी। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे कहते थे कि वे अपने समय के कांग्रेसी नेताओं को नमन करते थे। लेकिन आज इस पार्टी के नेताओं को देखते ही सिर शर्म से झुक जाता है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस की स्थिति इतनी बुरी है कि राहुल गांधी बैंकॉक घूमने चले गए।उद्धव ने कांग्रेस और राकंपा के गठबंधन पर कहा कि दोनों पार्टी के नेताओं ने चार साल तक गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाया। अब वे धनबल का इस्तेमाल कर रही हैं और शरद पवार सरकार गिराने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र की जनता को पता है कि उन्होंने वसंतदादा पाटिल की सरकार कैसे गिराई थी। किसने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के साथ ऐसा ही सलूक किया था।कांग्रेस-राकांपा अगले 15 साल विपक्ष में बैठेंगी: फडणवीस


Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 05:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */