इस सांप की खाल को मंदिर के पास देखा गया. मेरीगोवदना डोडी गांव में 7 मुंह वाले सांप की खाल दिखने की खबर फैल गई. जिसके बाद लोग सांप की खाल की पूजा करने लगे. कई लोगों का दावा है कि उन्होंने 7 मुंह वाले सांप को देखा है, लेकिन कोई इसे सच में साबित नहीं कर पाया है. तीन मुंह वाले जानवरों के उदाहरण बेहद दुर्लभ हैं और अभी तक किसी जानवर के इस तरह पैदा होने की की पुष्टि नहीं हुई है.
Source: NDTV October 11, 2019 05:15 UTC