OnePlus 7T Pro vs OnePlus 7 Pro- वनप्लस 7T प्रो vs वनप्लस 7 प्रो: जानें, दोनों स्मार्टफोन में क्या है फर्क - News Summed Up

OnePlus 7T Pro vs OnePlus 7 Pro- वनप्लस 7T प्रो vs वनप्लस 7 प्रो: जानें, दोनों स्मार्टफोन में क्या है फर्क


चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने 7T सीरीज के नए स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कुछ महीने पहले लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro का सक्सेसर बताया जा रहा है। वनप्लस 7T प्रो नया प्रॉडक्ट है इसलिए इसमें कुछ नए फीचर और स्पेसिफिकेशन्स जरूर मिलेंगे। पर क्या ये अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स और फीचर इसे वनप्लस 7 प्रो से बेहतर बनाते हैं? आज हम इसी के पता लगाएंगे और जानेंगे कि ये दोनों फ्लैगशिप डिवाइस एक दूसरे से किन मामलों में अलग हैं।स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन काफी हद तक एक जैसे ही हैं। दोनों डिवाइस में आपको 1440x3120 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 6.67 इंच का क्वॉड एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले प्रटेक्शन के लिए दोनों डिवाइसेज में 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। 7 प्रो और 7T प्रो ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OxygenOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। दोनों फोन में आपको ड्यूल सिम कनेक्टिविटी मिलेगी।फटॉग्रफी के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में एक जैसे कैमरा स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। यहां आपको 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इनमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।प्रोसेसर की बात करें तो यहां आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स में हल्का अंतर दिखेगा। वनप्लस 7 प्रो में जहां आपको 6जीबी/8जीबी और 12जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा, वहीं वनप्लस 7T प्रो में आपको 8जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855+ एसओसी प्रोसेसर मिलेगा।फोन को पावर देने के लिए वनप्लस 7T प्रो में 30T वॉर्प चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,085mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, वनप्लस 7 प्रो की बात करें तो इसमें आपको वॉर्प चार्ज 30 सपॉर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।स्टोरेज की बात करें को वनप्लस 7 प्रो में आपको 128जीबी और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिल जाएगा। वहीं, वनप्लस 7T प्रो केवल 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।वनप्लस के ये दोनों स्मार्टफोन प्रीमियम कैटिगरी में आते हैं। कीमत की बात करें तो सिंगल वेरियंट (8जीबी+256जीबी) में लॉन्च किया गया वनप्लस 7T प्रो 53,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, वनप्लस 7 प्रो में आपको तीन वेरियंट ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 48,999 रुपये, 8जीबी+256जीबी वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये है।


Source: Navbharat Times October 11, 2019 05:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */