मुंबई-लातूर-बीदर एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद 12 लोगों ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार तड़के महाराष्ट्र के पुणे और दौंड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. उन्होंने बताया कि सागर मारकड, उनकी पत्नी ज्योति, उनकी मां और दो वर्षीय बेटी रात में पौने एक बजे पुणे स्टेशन से ट्रेन के सामान्य डिब्बे में सवार हुए थे. इसके बाद 12 लोगों ने मारकड से मारपीट की. ये लोग सोलापुर के कुर्डिवाडी में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.
Source: NDTV February 14, 2020 13:52 UTC