श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की बीकॉम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यह रिजल्ट उपलब्ध है। गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के दस महाविद्यालयों और बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के 20 महाविद्यालयों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। शेष महाविद्यालयों से अभी तक सेशनल अवार्ड प्राप्त नहीं होने के कारण उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका है। प्रो. भट्ट ने कहा कि सम्बन्धित कालेजों से सेशनल परीक्षा के अंक प्राप्त होते ही उनके रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा बीते दिसम्बर, जनवरी महीने में हुई थी। इन परीक्षाओं के रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए जाने लगे हैं। कालेजों से सेशनल परीक्षा के अंक मिलने में देरी होने के कारण भी रिजल्ट घोषित होने में विवि प्रशासन को अनावश्यक विलंब का सामना भी करना पड़ता है। (जासं)Posted By: Jagranडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran February 14, 2020 13:18 UTC