सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा के मामलों के लिए गाइडलाइन तय की है. खास बातें रजिस्ट्री मौत की सजा सुनाने वाली अदालत को इसकी सूचना देगी 60 दिनों के भीतर केस संबंधी सारा रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा रजिस्ट्री पक्षकारों को अतिरिक्त दस्तावेज के लिए 30 दिन और दे सकेगीनिर्भया मामले में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा के मामलों के लिए गाइडलाइन तय की है. कहा गया है कि अगर इस संबंध में कोई अतिरिक्त दस्तावेज या स्थानीय भाषा के दस्तावजों का ट्रांसलेशन देना है तो वो भी दिया जाए. रजिस्ट्री पक्षकारों को अतिरिक्त दस्तावेज के लिए 30 दिन का और समय दे सकती है. निर्भया के गुनहगार विनय शर्मा को झटका, SC ने खारिज की राष्ट्रपति के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाVIDEO : निर्भया के गुनाहगार विनय शर्मा की याचिका खारिज
Source: NDTV February 14, 2020 13:30 UTC