महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक स्नातक के छात्र ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे पर उसे उस वक्त गिरफ्तार करने का आदेश देने का आरोप लगाया है, जब वह उनके और एक छात्र के बीच की बातचीत की रिकार्डिंग कर रहा था. तावडे ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने किसी छात्र की गिरफ्तारी का आदेश नहीं दिया और उनके खिलाफ ‘झूठ' फैलाया जा रहा है. अमरावती में एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ना तो छात्र को गिरफ्तार किया गया, ना ही हिरासत में लिया गया और उसके मोबाइल से कुछ भी नहीं हटाया गया. जब मंत्री ने देखा तो ‘पहले उससे रिेकार्डिंग बंद करने को कहा और बाद में पुलिस को उसे गिरफ्तार करने को कहा'. दबाड ने कहा कि उन्होंने रिकार्डिंग करने के आदेश को मानने से मना कर दिया क्योंकि ‘‘वह (तावडे) हमारे प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रहे थे''.
Source: NDTV January 06, 2019 16:18 UTC