Updated: Feb 21, 2020 13:06 pm ISTmahashivratri 2020 mahakal mandir 9 different poses of lord shivउज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर में भगवान शिव की नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज रात्रि में इसी क्रम में भगवान शिव का श्रृंगार दूल्हे की तरह किया जाएगा। उन्हें सेहरा भी बांधा जाएगा। 13 फरवरी से शुरू हुए इस शिवनवरात्रि उत्सव में पहले दिन से लेकर महाशिवरात्रि तक बाबा का अलग-अलग रूप में श्रृंगार किया गया। इन 9 दिनों में शिवजी को कोटेश्वर रूप, अर्द्धनारीश्वर, शेषनाग श्रृंगार और शिव तांडव आदि रूपों में सजाया गया। आइए आपको करवाते हैं महाकाल के इन अलग-अलग रूपों के दर्शन
Source: Navbharat Times February 21, 2020 05:48 UTC