हैमिल्टन, एएनआइ। भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच खेला गया 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने रविवार को कहा है कि पृथ्वी शॉ के साथ उनकी अच्छी समझ है। भारतीय टीम की संस्कृति सीनियर या जूनियर वाली नहीं है, बल्कि टीममेट वाली है। भारतीय टीम के रेगुलर ओपनर रोहित शर्मा के न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद टीम की सलामी जोड़ी टूट गयी है।मयंक अग्रवाल का एक छोर पर खेलना तय है, लेकिन उनके साथ दूसरे छोर से कौन पारी की शुरुआत करेगा? ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन कौन सा एक ओपनर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा ये टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। वहीं, अगर प्रैक्टिस मैच और वनडे क्रिकेट को देखा जाएगा तो संभावित रूप से मयंक के साथ पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक ठोका था।साथ में काफी क्रिकेट खेली है- मयंक16 फरवरी को अपना 29वां जन्म दिन सेलिब्रेट कर रहे मयंक अग्रवाल ने प्रैक्टिस मैच के आखिरी दिन पृथ्वी शॉ के साथ अच्छी साझेदारी की और 81 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, मयंक पहली पारी में एक रन पर आउट हो गए थे। इसको लेकर मयंक अग्रवाल ने कहा है, "देखिए, हमने काफी क्रिकेट साथ में खेली है और हम दोनों के बीच अच्छी समझबूझ है। हम दोनों एक दूसरे से बातें करते रहते हैं और एकदूसरे को बताते रहते हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इस टीम में सीनियर जूनियर का कल्चर नहीं है।मयंक अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे सवालों का जवाब देते हुए कहा, "यह अच्छा मैच था। टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना अच्छी बात है। रन बनाना महत्वपूर्ण है, पहली पारी में विकेट काफी कठिन था और मैं जल्दी आउट हो गया था, लेकिन अच्छी बात ये रही कि हमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और रन बनाए। इससे हमें टेस्ट मैच में कीवी टीम के खिलाफ उतरने से पहले आत्मविश्वास मिलेगा।"Posted By: Vikash Gaurडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran February 16, 2020 04:18 UTC