Good Initiative: ताज महोत्सव 2020 देगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश Agra News - News Summed Up

Good Initiative: ताज महोत्सव 2020 देगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश Agra News


आगरा, जागरण संवाददाता। शिल्पग्राम में 18 से 27 फरवरी तक होने वाला ताज महोत्सव इस बार पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा। महोत्सव में पीए सिस्टम से जहां प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए दर्शकों को जागरूक किया जाएगा। वहीं, टिकट व प्रचार सामग्री पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ संदेश मुद्रित कराया गया है।ताज महोत्सव के आयोजन में अब चंद दिन ही बचे हैं। ताज महोत्सव समिति ने यूनाइटेड नेशंस इन्वायरमेंट प्रोग्राम (यूएनईपी) और चिंतन (इन्वायरमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप) के साथ बैठक कर लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ टैगलाइन या चित्र आमंत्रित किए थे। टिकट और प्रचार सामग्री पर सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के खिलाफ संदेश देने को टैगलाइन 'छोड़ो सिंगल यूज प्लास्टिक आज, तभी साफ रहेगा हमारा ताज...' को मुद्रित कराया है। महोत्सव समिति शिल्पियों को भी स्टॉलों के आवंटन पत्र देते समय यह निर्देश देगी कि वो पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे। उपनिदेशक पर्यटन अमित ने बताया कि ताज महोत्सव को पॉलीथिन मुक्त बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। दर्शकों को भी इसका प्रयोग नहीं करने को जागरूक किया जाएगा।टिकट पर सामाजिक संदेश भीताज महोत्सव का टिकट सामाजिक संदेश भी देगा। इनमें जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं..., सेव द गर्ल चाइल्ड... और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ... के संदेश मुद्रित कराए गए हैं।चल रही हैं तैयारियांताज महोत्सव में केवल दो दिन ही बचे हैं। इसे देखते हुए शिल्पग्राम में तैयारियों में तेजी ला दी गई है। एल्यूमीनियम हैंगर लगाकर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था कर दी गई है। 95 फीसद तक स्टॉल बनकर तैयार हो गए हैं। दीवारों पर महोत्सव की थीम 'संस्कृति के रंग-ताज के संग' के अनुरूप पेंटिंग की जा रही है।पंजाब की फुलकारी, वाराणसी का सिल्कताज महोत्सव में इस बार करीब 250 शिल्पी देश के कोने-कोने से आकर अपने शिल्प का प्रदर्शन करेंगे। इनमें सहारनपुर का वुड क्राफ्ट, कश्मीर का सूट एवं पश्मीना शॉल, फरीदाबाद का टेराकोटा, पश्चिम बंगाल की कांथा साड़ी, वाराणसी की सिल्क साड़ी, बिहार के सिल्क वस्त्र, भदोही का कारपेट, लखनऊ का चिकन, पंजाब की फुलकारी, आंध्र प्रदेश का क्रोशिया, खुर्जा की पॉटरी, पिलखुआ की चादर, हाथरस की ग्लास बीड ज्वैलरी प्रमुख रहेंगी।यह भी हैं आकर्षणताज महोत्सव में शिल्पग्राम के अतिरिक्त सूरसदन और सदर बाजार के मंच पर भी प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे। 22 फरवरी को स्फीहा और टूरिज्म गिल्ड द्वारा आगरा बियोंड ताज सेमिनार होटल क्लार्क शीराज में कराया जाएगा। 19 से 21 फरवरी तक ट्रैवल राइटर्स एंड ट्रैवल ब्लॉगर्स कॉन्क्लेव होगा। इसमें 21 फरवरी को ओपन सेशन होटल ताज खेमा में होगा। 22 व 23 फरवरी को अशोक कॉसमॉस मॉल में आगरा ग्रीन फेस्टिवल होगा। वहीं, शिल्पग्राम में अंतरिक्ष वेधशाला भी लगाई जाएगी।Posted By: Prateek Guptaडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 16, 2020 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */