मुंबई। बिग बॉस 12 के घर से निकलते ही अभिनेत्री सृष्टि रोड का मनीष नागदेव से रिलेशनशिप ख़त्म हो गया था लेकिन दोनों इस बारे में कुछ कहने से बच रहे थे। अब मनीष ने चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में मनीष नामदेव ने बताया कि सृष्टि रोड से उनका रिश्ता बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे रोहित सुचांती के कारण नहीं टूटा है बल्कि इसके सिर्फ निजी कारण हैं।रोहित और सृष्टि के बीच बिग बॉस में बढ़ी नज़दीकियां इनके रिश्ते के खत्म होने की वजह बताई जा रही थीं। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही सृष्टि रोड ने मनीष नागदेव के साथ रिश्ता तोड़ दिया था । वह मनीष के बारे में बहुत सोच विचार कर बात करती थी लेकिन इस सूझबूझ ने भी काम नहीं किया । बाद में मनीष नागदेव ने सृष्टि को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया ।हालांकि इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरें अभी भी साथ में मौजूद है। सोशल मीडिया पर इस ब्रेकअप को की वजह रोहित को माना गया लेकिन मनीष का कहना है कि उनके और सृष्टि के बीच में कई चीजों को लेकर असहमति थी। इसके चलते कई विषयों पर हमारी राय भी अलग अलग रही । हम कई मामलों में एक दूसरे से कुछ और अपेक्षा रख रहे थे। 3 सप्ताह में हम दोनों को इस बात का एहसास भी हुआ है। जिसके बाद हमने अपने भविष्य को लेकर आपस में बात की और तय किया कि हमारा अलग हो जाना ही अच्छा है। आप जो यह खबर पढ़ रहे हैं कि मेरा रिश्ता रोहित सुचांती के कारण टूटा है तो वह गलत बात है। मेरा रिश्ता किसी लड़के या लड़की के कारण नहीं टूटा है।यह भी पढ़ें: चीन के Box Office पर बॉलीवुड का बुरा हाल, 2.0 की रिलीज़ से पहले मिला ख़तरे का सिग्नलPosted By: Manoj Khadilkar
Source: Dainik Jagran January 06, 2019 13:30 UTC