मध्य प्रदेश : दबंगों ने दलित महिला के शव का अंतिम संस्कार करने से रोका, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप - News Summed Up

मध्य प्रदेश : दबंगों ने दलित महिला के शव का अंतिम संस्कार करने से रोका, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप


मध्‍यप्रदेश: उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने 15 प्रत्‍याशी घोषित किए, जानें किस सीट से किसे मिला टिकट..एमपी के मंत्री विजयशाह ने दिखाई दरियादिली, दुकान खोलने के लिए नाई को दिए 60 हजार रुपएमामला मध्यप्रदेश के इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चटवाड़ा गांव का है जहां कमला बाई नामक एक दलित महिला का निधन हो जाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए लोग शमशान घाट पर ले गए लेकिन वहां के दबंगों ने दलितों को ऐसा करने से रोक दिया. दिन भर चले विवाद के बाद आखिर में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जिस महिला के शव को लेकर विवाद उपजा वो महिला बलाई समाज की थी और गांव में कलोता समाज के लोगों का वर्चस्व है जो खुद भी पिछड़ी जाति में शामिल हैं. चटवाड़ा में हर वर्ग के लिए चार अलग-अलग शमशान बने हुए हैं और दलितों का जहां शमशान हैं उसके पास बड़ा नाला है और बारिश के दौरान वहां हालात बदतर हो चले हैं, बाद में प्रशासन ने चटवाड़ा गांव मुख्य मार्ग पर ग्राम कोटवार की सेवा भूमि पर देर शाम शेड तैयार करवाया और शव का अंतिम संस्कार कर मामले को शांत किया.


Source: NDTV September 11, 2020 18:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */