मतदान केंद्रों पर लगी लाइन, 10 बजे तक 18.30 % मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उत्साह - Dainik Bhaskar - News Summed Up

मतदान केंद्रों पर लगी लाइन, 10 बजे तक 18.30 % मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उत्साह - Dainik Bhaskar


पूर्व विधायक दीपक बैज के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी सीटमुख्य मुकाबला कांग्रेस के राजमन वेंजाम व भाजपा के लच्छुराम कश्यप के बीच229 केंद्रों पर मतदाता कर रहे हैं मताधिकार का प्रयोग, 24 को आएंगे नतीजेDainik Bhaskar Oct 21, 2019, 11:59 AM ISTजगदलपुर. छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाता घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। दो घंटे में सुबह 10 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 18.30 फीसदी मतदान हो चुका है। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा उत्साह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।चुनाव अपडेटछत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को ईवीएम तक ले जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं। इसके लिए अमित जोगी की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है।भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ पर मतदान किया। अन्य मतदाताओं के साथ लाइन लग कर मतदान किया। उन्होंने कहा कि जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं और जीत के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं। जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।गाडम रास मतदान केंद्र में भारी भीड़। ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान। अब तक 12 फीसदी वोट पड़े।उपचनाुव के दौरान सुबह 10 बजे तक 18.30 प्रतिशत मतदानकांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का किया दावा।पोलिंग बूथ क्रमांक-1 इरपा में मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं और सीआरपीएफ जवानों के बीच बहस हुई। केंद्र के बाहर लाइन लगाने की बात को लेकर बहस हुई थी। मतदाताओं के बीच धक्कामुखी जैसी स्थिति निर्मित हो गई। इसके चलते सीआरपीएफ जवानों ने उनको हिदायत दी तो मतदाता भड़क गए। कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम की समझाइश के बाद मतदाता शांत हुए।कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने परिवार के साथ इरपा मतदान केंद्र पर किया मतदान।मतदान दलों और मतदान से जुड़े अन्य कर्मचारी-अधिकारियों को मतदान केंद्रों में भेजा जा चुका है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इस विधानसभा सीट पर मतदान होगा। यहां मतदान केंद्रों की संख्या 229 है। 22 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए सभी को निर्देशित किया है। चित्रकोट विधानभा के लिए बने मतदान केंद्रों में 16 सुकमा जिले में हैं, जबकि 213 केंद्र बस्तर जिले में हैं।यह प्रत्याशी हैं मैदान मेंपार्टी उम्मीदवार भाजपा लच्छूराम कश्यप कांग्रेस राजमन वेंजाम जनता कांग्रेस बोमड़ा मंडावी सीपीआई हिड़मो राम मंडावी एपीआई लखेश्वर कवासी निर्दलीय रीतिका कर्माचित्रकोट विधानसभा सीट से जुड़े आंकड़ेकुल मतदाता 167722पुरूष मतदाता 79218महिला मतदाता 88503थर्ड जेंडर मतदाता 1आदर्श मतदान केंद्र 8संगवारी मतदान केंद्र 5दिव्यांग मतदान केंद्र 1मतगणना 24 अक्टूबर70 अतिसंवदेनशील मतदान केंद्रचित्रकोट विधानसभा उप चुनाव के लिए बनाए गए 229 मतदान केंद्रों में 70 अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनैतिक संवेदनशील और 38 सामान्य हैं। पांच मतदान केंद्रों को पंहुचविहीन और अति संवेदनशील होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिन पांच केंद्रों को शिफ्ट किया गया है, उनमें बोदेली को प्राथमिक शाला एरपुंड कक्ष क्रमांक-2, सुलेंगा को प्राथमिक शाला सतसपुर कक्ष क्रमांक-2, कोरंगाली को प्राथमिक शाला बिरगाली कक्ष क्रमांक-2, कुडुमखोदरा को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक-2 और कलेपाल को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक-3 शामिल हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 23:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */