गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 वर्षीय एक किशोर को मगरमच्छ ने पकड़ लिया लेकिन उसके दोस्तों ने सतर्कता से काम करते हुए उसे बचा लिया. संदीप कमलेश परमार और उसके दोस्त साबरकांठा के गुणभखारी गांव में एक नदी में सोमवार को तैरने गए थे, तभी एक मगरमच्छ ने संदीप के दाएं पैर को अपने जबड़े में दबोच लिया. इसके बाद मगरमच्छ ने संदीप का पैर छोड़ दिया और उसके दोस्त उसे नदी किनारे लाए. अश्विन गढवी ने पीटीआई भाषा को मंगलवार को फोन पर बताया कि संदीप के घुटने के नीचे की हड्डी बुरी तरह टूट गई है. उन्होंने संदीप की जान बचाने के लिए उसके सतर्क मित्रों की प्रशंसा की.
Source: NDTV May 14, 2019 10:30 UTC