SBI ने ब्याज दरों में किया बदलाव, FD और Home Loan पर होगा ये असरनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है जो पूरे देश में विभिन्न तरह की बैंकिग सर्विस उपलब्ध कराता है। एसबीआई की ब्रांच भारत के अलावा अन्य देशों में भी मौजूद हैं। हाल ही में एसबीआई ने विभिन्न फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किए हैं। सेविंग अकाउंट में 1 लाख से अधिक जमा पर ब्याज दर को 3.5 फीसद से घटाकर 3.25 फीसद कर दिया गया है। इस महीने एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरों में भी संशोधन की किया है।एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, मौजूदा दरों के अनुसार, एसबीआई सेविंग अकाउंट में 1 करोड़ रुपये तक जमा पर 3.5 फीसद की ब्याज दर प्रदान करता है। 1 करोड़ से अधिक जमा पर 4 फीसद की ब्याज दर प्रदान करता है।Fixed Deposit (FD) पर SBI की ब्याज दरें9 मई, 2019 से संशोधित ब्याज दरेंपीरियड सामान्य नागरिक सीनियर सिटीजन1 साल से 2 साल से कम 7% 7.50%2 साल से 3 साल से कम 6.75% 7.25%3 साल से 5 साल से कम 6.70% 7.20%5 साल से 10 साल 6.60% 7.10%एसबीआई लोन ब्याज दर (होम लोन और अन्य लोन की ब्याज दरें)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एमसीएलआर में हाल ही में कटौती के साथ 10 अप्रैल, 2019 से होम लोन की दरों में कटौती कुछ इस प्रकार है।10 मई से संशोधित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एमसीएलआरपीरियड पिछला एमसीएलआर संशोधित एमसीएलआरओवरनाइट 8.15% 8.10%1 माह 8.15% 8.10%3 माह 8.20% 8.15%6 माह 8.35% 8.30%1 साल 8.50% 8.45%2 साल 8.60% 8.55%3 साल 8.70% 8.65%लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sajan Chauhan
Source: Dainik Jagran May 14, 2019 10:20 UTC