कश्मीर / साथी जवानों को खोने वाले सीआरपीएफ हवलदार ने बच्चे को खाना खिलाया, प्रशस्ति पत्र मिला - News Summed Up

कश्मीर / साथी जवानों को खोने वाले सीआरपीएफ हवलदार ने बच्चे को खाना खिलाया, प्रशस्ति पत्र मिला


Dainik Bhaskar May 14, 2019, 05:05 PM IST14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के दौरान हवलदार इकबाल सिंह काफिले में एक ट्रक चला रहे थेबच्चे को खाना खिलाने पर सीआरपीएफ ने इकबाल सिंह की तारीफ कीश्रीनगर. 14 फरवरी को पुलवामा हमले में 40 साथियों को खोने वाले सीआरपीएफ जवान हवलदार इकबाल सिंह ने यहां दिव्यांग बच्चे को अपना भोजन खिलाया। इसके लिए सीआरपीएफ महानिदेशक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इकबाल 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले का हिस्सा थे। वे हमले के दौरान सीआरपीएफ काफिले में ट्रक चला रहे थे।इकबाल सिंह सीआरपीएफ में ड्राइवर हैं। 13 मई को वह श्रीनगर के नवकदल चौक पर तैनात थे। दोपहर के लंच टाइम में उन्होंने एक बच्चे को भूखा देखा। इसके बाद उन्होंने अपना भोजन बच्चे को दे दिया। बच्चा दिव्यांग था, जिसके बाद इकबाल सिंह ने खुद बच्चे को खाना खिलाया।वीडियो वायरल हुआइस घटना का किसी ने वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब यह वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद सीआरपीएफ महानिदेशक ने उनकी तारीफ की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।पुलवामा हमले में बचाई थी साथियों की जानपुलवामा हमले में उन्होंने अपने कई साथियों को खो दिया। हमले के बाद उन्होंने अपने कई घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई थी। पुलवामा हमले के बाद से ही घाटी में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।


Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 10:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */