भूखड़ी की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने वाले ने मांगी माफी - News Summed Up

भूखड़ी की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने वाले ने मांगी माफी


पिछले दिनों पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी की पिटाई की फर्जी वीडियो बनाने वाला गांव गुंदियाना निवासी रविंद्र निकला है। पुलिस ने जांच की तो यह पता चला कि वीडियो रविंद्र ने वायरल कर दिया था। इस मामले में शुक्रवार को जगाधरी रेस्ट हाउस में पंचायत हुई। इसमें वीडियो वायरल करने वाले ने भरी पंचायत में कहा कि यह सब उससे अनजाने में हुआ। वह पूर्व विधायक से माफी मांगता है। इस पर भूखड़ी ने उसे माफ कर दिया। भूखड़ी का कहना है कि वीडियो वायरल करने वाले ने गलती मान कर माफी मांगी है। इसलिए उन्होंने उसे माफ कर दिया। अब वे इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते। वहीं रविंद्र ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया है कि मैंने कुछ दिन पहले वाट्सअप पर एक वीडियो डाला था। जिसमें मैंने गलती से पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी का नाम लिख दिया था। पंचायत में साढौरा के चंद्रपाल, राम सिंह राणा, यशपाल राणा, गगन खरोड़, विक्रम सैनी मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar September 07, 2018 22:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...