भुसावर थाना क्षेत्र की घटना, युवक भरतपुर रैफरदैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 06:37 AM ISTभरतपुर. थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते लडकी से मिलने आये लड़के को ग्रामीणों ने पकड लिया और उसकी धुनाई कर दी। जिसे देखकर लडकी पास स्थित कुए में कूद गई। जिसकी जानकारी मिलते ही भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लडकी को निकलवाकर भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रैफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार जिला करौली के महू निवासी एक युवक भुसावर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से मिलने आया। जहां ग्रामीणों ने उन्हें पकड लिया और युवक की धुनाई कर दी। जिसे देखकर युवती ने उसे पीटने से मना किया जब ग्रामीणों ने उसकी बात नही सुनी तो लड़की पास ही स्थित कुए में कूद गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और युवती को ग्रामीणों की मदद से कुए में से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में भरतपुर रैफर कर दिया।पुलिस के अनुसार लड़की की मां ने थाने में मामला दर्ज कराया कि उसकी पुत्री को गांव महूं निवासी युवक संतोष जाट बुधवार को बहला फुसला कर गांव के बाहर स्थित एक खाली पाटौर में ले गया। जहां उसके साथ युवक ने छेडछाड़ की। वहीं गांव की किशोरियों ने पाटौर का ताला लगा दिया।जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वहां पहुंचे। पाटौर की पट्टी हटाकर दोनो को बाहर निकाला। किशोरी कुंआ में गिर गई। वही युवक को ग्रामीणों ने सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 00:11 UTC