भुवनेश्वर( ओडिशा): ओडिशा का मांझी और कैनाल मैन कहे जाने वाले पद्मश्री विजेता दैतारी नायक इस समय मुफलिसी भरा जीवन जीने को मजबूर हैं. ये वही दैतारी नायक हैं जिन्होंने तीन साल में पहाड़ से 3 किलोमीटर लंबी नहर खोद डाली और अपने गांव के किसानों के लिए सिंचाई का साधन खोज निकाला था. लेकिन ओडिशा का ये मांझी और कैनाल मैन वर्तमान में गरीबी का जीवन जीने के लिए मजबूर है. मैं पद्मश्री अवार्ड का क्या करूंगा, उसका मेरे लिए कोई उपयोग नहीं है.’फिलहाल दैतारी नायक अपने परिवार का खर्च निकालने के लिए तेंदू के पत्ते और आम पापड़ बेचने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा इंदिरा आवास योजना के तहत दैतारी नायक को घर भी आवंटित हुआ था लेकिन वह अब तक अधूरा ही है, जिस कारण उनका परिवार टूटे कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर है।
Source: Dainik Jagran June 30, 2019 14:26 UTC