Shareभारत की करीब 7500 किलोमीटर से ज़्यादा की समुद्री सीमा का ज़िम्मा संभालने वाले इंडियन कोस्टगार्ड्स के नए महानिदेशक के नटराजन ने रविवार से अपना पदभार संभाल लिया है. उन्होंने पूर्व महानिदेशक राजेंद्र सिंह की जगह ली है. राजेंद्र सिंह के बाद के नटराजन दूसरे महानिदेशक हैं जो इंडियन कोस्टगार्ड सर्विसेस से हैं. पद संभालने के बाद उन्होंने NDTV से कहा कि हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उनसे बात की हमारे संवाददाता राजीव रंजन.
Source: NDTV June 30, 2019 14:15 UTC