द. कोरिया / ट्रम्प ने इवांका और पोम्पियो को मंच पर बुलाया, कहा- ब्यूटी एंड बीस्ट से मिलिए - News Summed Up

द. कोरिया / ट्रम्प ने इवांका और पोम्पियो को मंच पर बुलाया, कहा- ब्यूटी एंड बीस्ट से मिलिए


दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रम्प ने बेटी को ब्यूटीफुल और विदेश मंत्री पोम्पियो को बीस्ट बतायादो दिन के द. कोरिया के दौरे पर पहुंचे ट्रम्प, कोरियाई प्रायद्वीप के असैन्य क्षेत्र में किम जोंग-उन से मुलाकात कीDainik Bhaskar Jun 30, 2019, 09:13 PM ISTसियोल. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार को दो दिन के दक्षिण कोरिया के दौरे पर थे। इस दौरान भी वे अपने मजाकिया अंदाज में नजर आए। प्योंगटेक में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रम्प और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को मंच पर बुलाया और दोनों को ब्यूटीफुल कपल बताया। हालांकि, उन्होंने इवांका को ब्यूटी और माइक को बीस्ट बताया।#WATCH South Korea: US President Donald Trump called his daughter Ivanka Trump & Secretary of State Mike Pompeo on stage, referring to them as "A beautiful couple, beauty and the beast" at the Osan Air Base in Pyeongtaek, earlier today. pic.twitter.com/l0aWiNxLBL — ANI (@ANI) June 30, 2019इवांका ट्रम्प ग्रुप की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। वे राष्ट्रपति ट्रम्प की सलाहकार भी हैं। इवांका की शादी जारेड कुशनर से हुई है और इनके तीन बच्चे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब ट्रम्प ने इवांका का जिक्र खुले तौर पर किया हो। इससे पहले 2004 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि एक बात बताता हूं। इवांका महान है और काफी खूबसूरत है। देश का हर व्यक्ति उसके साथ जाना चाहता है। लेकिन उसका पहले से ही बॉय फ्रेंड है।ट्रम्प ने किम से की मुलाकातइससे पहले ट्रम्प ने उत्तरकोरिया में तानाशाह किम जोंग उन से भी बातचीत की। ट्रम्प उ कोरिया जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। इससे पहले भी दोनों नेताओं के बीच दो मुलाकातें हो चुकी हैं। ट्रम्प ने जोंग को व्हाइट हाउस आने का न्योता भी दिया। ट्रम्प ने कहा, यह दुनिया के लिए एक अहम दिन है। यहां होना मेरे लिए सम्मान की बात है।


Source: Dainik Bhaskar June 30, 2019 14:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */