मार्च में खत्म हुई तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में एआरपीयू में इजाफा हुआ हैMoneybhaskar.com Aug 01,2019 07:28:17 PM ISTनई दिल्ली. टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 2,886 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज कराया है। कंपनी को यह घाटा टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी टक्कर के चलते हुआ है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 97 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।एआरपीयू में हुआ इजाफापिछले वित्त वर्ष में मई-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19,799 रुपए था, जो चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 4.7 फीसदी बढ़कर 20,738 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) जून तिमाही में 129 रुपए हो गया। मार्च में खत्म हुई तिमाही में ARPU 123 रुपए था।घट रहे हैं ग्राहककंपनी ने कहा कि भारत में उसका कुल राजस्व 15,345 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के राजस्व की तुलना में 2.8 फीसदी अधिक है। भारत में कंपनी के मोबाइल ग्राहक आधार में भी गिरावट का रुख बना हुआ है। जून में समाप्त तिमाही में कंपनी के भारत में कुल ग्राहकों की संख्या 28.11 करोड़ थी जो इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही के 28.26 करोड़ की तुलना मे 0.5 फीसदी कम है।
Source: Dainik Bhaskar August 01, 2019 13:20 UTC