खास बातें बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस हुआ सस्ता कीमत में 62.50 रुपये की कटौती की नया रेट 1 अगस्त से लागूबिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये की कटौती की गई. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है. यह भी पढ़ें: रसोई गैस की कीमतों में कटौती, अब इतने का पड़ेगा एक सिलेंडरकंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरुआत में भी बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी. बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किए जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा.
Source: NDTV August 01, 2019 13:18 UTC