Hindi NewsLocalRajasthanJaipurInterview For Promotion To Four Posts In IAS From Other ServicesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपभर्ती: अन्य सेवा से आईएएस में चार पदों पर प्रमोशन के लिए इंटरव्यूजयपुर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकअन्य सेवा से आईएएस में चार पदों पर प्रमोशन के लिए विरोधों के दौर के बीच अन्य सेवा से आईएएस में पदोन्नति के जरिए चयन को लेकर दिल्ली में इंटरव्यू का दौर पूरा हो गया।यूपीएससी में दो दिन हुई चयन समिति की बैठक में 20 अधिकारियों आईएएस में चयन के लिए 4 नामों का चयन किया जाएगा। अब यूपीएससी मिनिट्स अनुमोदित करके 4 नाम तय करेगी और बंद लिफाफे में राज्य सरकार को भेजेगी। जिसके बाद डीओपीटी की ओर से सूची जारी होगी ।
Source: Dainik Bhaskar December 31, 2020 23:48 UTC