पंचायत चुनाव: प्रचार के लिए मिलेंगे महज 8 दिन, ईवीएम से चुनाव के चलते घटेगा प्रचार समय - News Summed Up

पंचायत चुनाव: प्रचार के लिए मिलेंगे महज 8 दिन, ईवीएम से चुनाव के चलते घटेगा प्रचार समय


Hindi NewsLocalBiharPatnaOnly 8 Days Will Be Available For Campaigning, EVMs Will Reduce Promotional Time Due To ElectionsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपपंचायत चुनाव: प्रचार के लिए मिलेंगे महज 8 दिन, ईवीएम से चुनाव के चलते घटेगा प्रचार समयपटना 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकपंचायत चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के पास वोटरों को रिझाने के लिए महज 8 दिन ही मिलेंगे। ईवीएम से चुनाव की तैयारी के बीच मतदान की तिथि के निर्धारण को लेकर भी राज्य निर्वाचन आयोग मंथन कर रहा है। पिछले चुनावों तक पंचायत के प्रत्याशियों को प्रचार के लिए करीब 40 दिनों का वक्त मिल रहा था। दरअसल इसके पीछे की वजह थी मतपत्रों की छपाई में लगने वाला वक्त।आयोग के सूत्रों के अनुसार बैलेट पेपर से चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न के आवंटन के करीब 40 दिन बाद मतदान होता रहा है। लेकिन अब चूंकि चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी है तो इसमें बैलेट पेपर की छपाई नहीं होगी। ऐसे में यह विचार किया जा रहा है कि प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न के आवंटन के 10 दिन बाद ही वोटिंग करा ली जाए।अगर ऐसा हुआ तो प्रत्याशियों के पास पहले की तरह प्रचार का वक्त नहीं होगा। प्रचार की अवधि करीब 30 दिन घट जाएगी। यानी कुल मिलाकर प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए आठ दिन ही मिलेंगे। ऐसा इसलिए कि वोटिंग की तिथि के 48 घंटे पहले प्रचार पर रोक लग जाएगी। गौरतलब है कि इस साल मार्च से मई के बीच पंचायत चुनाव होना है।


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2020 23:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */