ठिठुरन के बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना - News Summed Up

ठिठुरन के बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना


पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवा उत्तर भारत के मैदानों में आ रही है। गुरुवार को सूर्यदेव के दर्शन तो हुए लेकिन ठंडी हवा के बीच उनका तेज बेअसर ही रहा। कड़ाके की ठंड के बीच नए साल का स्वागत हुआ।मेरठ, जेएनएन। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवा उत्तर भारत के मैदानों में आ रही है। गुरुवार को सूर्यदेव के दर्शन तो हुए, लेकिन ठंडी हवा के बीच उनका तेज बेअसर ही रहा। कड़ाके की ठंड के बीच नए साल का स्वागत हुआ। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शुक्रवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। साल के पहले दिन सर्दी का सितम पूरी तरह कायम रहने का अनुमान बताया गया है।बढ़ती गई ठंड, गर्मजोशी से हुआ नए साल का स्वागतजैसे-जैसे रात में पारा गिरता चला गया, नए साल का उत्साह चढ़ता गया। रात 12 बजे घड़ी की दोनों सुई मिलते ही लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। कड़ाके की ठंड में रात 12 बजे तक प्रतिदिन की तरह सड़कें सूनी नहीं थी। लोग नए साल के खुमार में रहे। सड़कों व बाजारों में उल्लास और चहल-पहल दिखाई पड़ी।बूंदाबांदी से बढ़ेगी ठंडभारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के प्रधान मौसम विज्ञानी डा. एन सुभाष ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 16.4 डिग्री था। वहीं, न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होती है तो ठंड का सितम पहले से अधिक बढ़ेगा।चलते-चलते सड़क पर गिरने से युवक की मौतहापुड़ अड्डे पर पैदल चलते-चलते युवक सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी दी। नौचंदी थाने के एसआइ प्रेमपाल मौके पर पहुंचे। वे युवक को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान भावनपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विहार निवासी 23 वर्षीय काले पुत्र शंकर के रूप में की गई। काले घर से कुछ सामान खरीदने बाहर आया था। चक्कर आने से वह गिर गया। पुलिस ने स्वजन के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran December 31, 2020 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */