बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय - News Summed Up

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय


सिंधू ने सीधे गेम में जीत दर्ज की और विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. पहले गेम में ओकुहारा ने कुछ गलतियां की जिससे सिंधू ने बढ़त बनाई. सिंधू ने कुछ अच्छे ड्राप शाट लगाए और नेट पर अच्छे अंक जुटाकर 7-3 की बढ़त बनाई लेकिन ओकुहारा ने स्कोर 5-7 कर दिया. ओकुहारा ने हालांकि इसके बाद दो स्मैश बाहर मारकर सिंधू को 19-17 से बढ़त बनाने का मौका दिया. ओकुहारा ने नेट पर शाट उलझाकर सिंधू को 18-16 की बढ़त बनाने का मौका दिया.


Source: NDTV December 16, 2018 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...