ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसम्बर को मुंबई में हुई थीशादी के अमिताभ, आमिर और शाहरुख के खाना सर्व करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुएलोग यह जानना चाहते थे कि इन स्टार्स ने ऐसा क्यों किया, इस पर जोक्स भी बनेDainik Bhaskar Dec 16, 2018, 07:43 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. पिछले दिनों ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और शाहरुख के साथ-साथ ऐश्वर्या राय का खाना सर्व करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। लोग इस पर तरह-तरह के जोक्स भी बना रहे थे। वहीं, कुछ लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता भी थी कि आखिर इतने बड़े स्टार्स यह क्यों कर रहे थे? इसका जवाब अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दिया।सभी ने परंपरा निभाई : अभिषेक बच्चन ने एक यूजर के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि यह परंपरा है। जिसे सज्जन घोट कहते हैं। इस रिचुअल के अनुसार दुल्हन के परिवार के सदस्य बारातियों को खाना परोसते हैं। अन्य यूजर्स ने भी बताया कि यह गुजराती और मारवाड़ियों की शादियों में एक परंपरा है।It is a tradition called "sajjan ghot". The brides family feeds the grooms family. — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 16, 2018स्पेलिंग मिस्टेक कर गए अभिषेक : एक यूजर ने अभिषेक को बताया कि उन्होंने स्पेलिंग गलत लिखी है। दरअसल यह सज्जन गोठ है न कि घोट। इस रिवाज में दुल्हन के परिवार के सदस्य यह सुनिश्चित करते हैं कि बारातियाें को हर वो चीज परोसी जाए जो मेन्यू में है।Dear GuruBhai, "Sajjan Goth" not ghot — Amit Inani (@itsaimamit) December 16, 2018वीडियो और फोटो हुए वायरल : खाना परोसते हुए अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अंबानी की होने वाली बहू श्लोका मेहता के वीडियो वायरल हुए।
Source: Dainik Bhaskar December 16, 2018 08:19 UTC