Chhattisgarh Assembly Election News: bhupesh baghel elected chief minister of chhattisgarh after state assembly elections 2018 - सस्पेंस खत्म: विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला, भूपेश - News Summed Up

Chhattisgarh Assembly Election News: bhupesh baghel elected chief minister of chhattisgarh after state assembly elections 2018 - सस्पेंस खत्म: विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला, भूपेश


रायपुर में फैसलाविधायक दल की बैठक में फैसलाCelebrations are in order in Chhattisgarh as @Bhupesh_Baghel is appointed CM. We wish him the best as he forms a go… https://t.co/lsXQPide3Z — Congress (@INCIndia) 1544949455000छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए सबसे आगे चल रहे हैं भूपेश बघेलXलंबे सस्पेंस के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। राज्य की कमान अभी तक रेस में सबसे आगे चल रहे भूपेश बघेल के हाथों में सौंपी गई है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी एक नाम तय करने में कांग्रेस को खूब मशक्कत करनी पड़ी। उन दोनों राज्यों से छत्तीसगढ़ का फैसला काफी मुश्किल रहा क्योंकि यहां दो नहीं, चार-चार दावेदार थे। आखिर में बाजी भूपेश ने मारी। उनका शपथग्रहण समारोह सोमवार को होगा।रायपुर में राज्यपाल से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने बताया कि वह सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा, 'डेप्युटी सीएम और कैबिनेट सदस्यों की नियुक्ति का फैसला कल शपथग्रहण के बाद लिया जाएगा। राहुल गांधी और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई राष्ट्रीय नेताओं के शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहने की उम्मीद है।'छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने जा रहे बघेल ने नक्सलवाद को बहुत ही गंभीर समस्या करार दिया। उन्होंने कहा, 'नक्सलवाद की समस्या बहुत ही गंभीर समस्या है। कोई भी इसे तत्काल खत्म नहीं कर सकता। उनकी पकड़ बहुत मजबूत है। अगर नक्सल-प्रभावित इलाकों के लोगों के समर्थन से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए होते तो उन्हें खत्म करने में हम कामयाब हो चुके होते।'भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश कमिटी के प्रमुख हैं। किसान परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले भूपेश बघेल राजनीतिक गलियारे में अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत का सेहरा बघेल के सिर ही बांधा जा रहा है क्‍योंकि विधानसभा चुनाव से लेकर नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की सारी रणनीति उन्‍होंने ही बनाई।भूपेश बघेल ने शुक्रवार सुबह कहा था कि विधायकों की सहमति से फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला पार्टी आलाकमान ले। 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने यह चुनाव लड़ा। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, 'बघेल ने जमीनी स्तर पर काम करने के साथ-साथ केंद्र और राज्य के नेताओं के साथ समन्वय किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने बहुत मेहनत की है।'मध्‍य प्रदेश (अब छत्तीसगढ़) के दुर्ग में 23 अगस्त, 1961 को जन्‍मे भूपेश बघेल ने 80 के दशक में कांग्रेस के साथ ही राजनीतिक पारी शुरू की थी। दुर्ग जिले में ही वह यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बने। वह 1990 से 94 तक जिला युवक कांग्रेस कमिटी, दुर्ग (ग्रामीण) के अध्यक्ष रहे। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के 1993 से 2001 तक निदेशक भी रहे। 2000 में जब छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना तो वह पाटन सीट से विधानसभा पहुंचे। इस दौरान वह कैबिनेट मंत्री भी बने। 2003 में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने पर भूपेश को विपक्ष का उपनेता बनाया गया। 2014 में उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया और तब से वह इस पद पर हैं।भूपेश बघेल ने लंबे समय तक पार्टी के लिए सड़कों पर संघर्ष किया है। उन्होंने रमन सिंह सरकार के साथ-साथ पार्टी से अलग हुए अजीत जोगी से मिली चुनौती का भी सामना किया। कुर्मी क्षत्रिय परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले बघेल राज्‍य में पार्टी की जीत पर कह चुके हैं कि राहुल गांधी ने उन्‍हें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्‍होंने यह कर दिखाया।


Source: Navbharat Times December 16, 2018 08:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...