वाराणसी, जेएनएन। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र स्थित टेलीफोन कॉलोनी में नई बस्ती के रामकुमार राय की शादीशुदा पुत्री अनीता सिंह ने बीती रात किसी वक्त एक कमरे में जाकर कुंडी से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब भाई जितेन्द्र ने रोशनदान से देखा तो उसकी बहन फंदे से लटकी हुई थी यह देख उसने शोर मचाना शुरू किया तो पिता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज रामशरीक गौतम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।लड़की के पिता राम कुमार बैंक आफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर पद से रिटायर्ड है बताया कि अनिता की शादी अप्रैल 2017 में ग्राम बिन्दे थाना जलालपुर जौनपुर के मनोज कुमार से हुई थी। मनोज एक पशु चिकित्सक है शादी के लगभग 15 दिन बाद लड़की को ससुराल पक्ष वालों ने मायके पहुंचा दिया। तभी से लड़की यही पर रह रही थी और उसने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) की परीक्षा भी पास कर ली थी। घर वालों के द्वारा दूसरी शादी करने पर लड़की के द्वारा हमेशा मना कर दिया जाता रहा। पिता ने बताया कि इन दिनों मेरी पुत्री अनिता डिप्रेशन में थी सम्भवतः इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया।Posted By: Abhishek Sharma
Source: Dainik Jagran April 21, 2019 08:26 UTC