इटली के क्लब युवेंटस ने सीरी ए टाइटल लगातार आठवीं बार जीत लिया है। इस जीत के साथ पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप के तीन बड़े लीग को जीतने वाले पहले फुटबॉलर बन गए। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ प्रीमियर लीग और स्पेन के रियाल मैड्रिड के साथ ला लिगा को जीता था। युवेंटस ने शनिवार को फिओरेन्टीना को 2-1 से हराया।लीग में युवेंटस की 33 मैच में यह 28वीं जीत है। वह सिर्फ दो मुकाबलों में हारा है। तीन मैच ड्रॉ रहे। युवेंटस 87 अंक के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, नेपोली 67 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।इस जीत के बाद रोनाल्डो ने कहा, "इस जीत पर गर्व है। पहले ही सीजन में इस क्लब के साथ सीरी ए टाइटल जीतने पर खुश हूं। मैं 1000% अगले सीजन में भी इसी क्लब के लिए खेलूंगा। हालांकि, मैं टीम को चैम्पियंस लीग नहीं जीता सका, लेकिन यह अगले साल होगा।"
Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 08:17 UTC