बैंक कर्ज ना चुकाने पर महिला ने बेटी संग खुद को लगाई आग, पुलिस हिरासत में पति सहित चार लोगोंतिरुवनंतपुरम, एएनआइ। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को एक महिला ने अपनी बच्ची के साथ आग लगा ली। दोनों ही महिलाओं की मौत हो गई। अब पुलिस ने महिला के पति समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।दरअसल, इन्होंने साल 2003 में किसी बैंक से 5 लाख रुपये का होम लोन लिया था। हाल ही में महिला को बैंक से नोटिस जारी किया गया था। जिसमें उसे होम लोन के बचे हुए 4 लाख 80 हजार रुपए चुकाने लिए कहा गया था। बैंक से उन्हें 4,80,000 रुपये चुकाने का नोटिस जारी किया। साथ ही बैंक ने चेतावनी दी थी कि अगर उसने लोन नहीं चुका तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। जिसके बाद मंगलवार को मां और बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों ने खुद को आग लगा ली। जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगों ने दोनों को पास के अस्पताल त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।फिलहाल, अभी तक बैंक ने इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए है जब लोन ना चुका पाने के चलते परिवारों ने खुदखुशी जैसे कदम उठाए है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Ayushi Tyagi
Source: Dainik Jagran May 15, 2019 10:41 UTC