RBSE 12th Result 2019: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बारहवीं कक्षा साइंस ( RBSE 12th Result 2019 science ) और कॉमर्स स्ट्रीम (RBSE 12th Result 2019 Commerce) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इन रिजल्ट को आप राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स भी है जहां आप आप ये नतीजे देख सकते हैं।बता दें कि इस बार राजस्थान बोर्ड 12th साइंस स्ट्रीम में 92.88% और कॉमर्स स्ट्रीम में 91.46% छात्र पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड की सचिव मेघना चौथरी ने बारहवीं कक्षा के नतीजो की घोषणा करते हुए बताया कि राजस्थान बोर्ड के साइंस स्ट्रीम परीक्षा में 2,57,719 छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 42,140 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें से 41,651 उपस्थित हुए थे।बता दें कि पिछले हफ्ते ही Rajasthan Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan ने पांचवी क्लास के नतीजों की घोषणा कर दी थी। इस रिजल्ट के बाद राजस्थान बोर्ड दसवीं और आठवीं क्लास के परिणामों की घोषणा करेगा। इन नतीजों को भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।RBSE 12th Result 2019 का 10 लाख से ज्यादा छात्रों को इंतजार था। इस साल राजस्थान बोर्ड की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित रहे हैं वहीं दसवीं कक्षा में करीब 11 लाख उपस्थित हुए थे। पिछले साल Board of Secondary Education Rajasthan ने बारहवीं के आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 23 मई को जारी किया था।1. हरियाणा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं2. यहां 12वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा4.अब यहां मांगी गई जानकारियां डालें और सबमिट करे5.सबमिट करते ही आपका रिजल्ट सामने होगा6.अब इसे भविष्य के लिए सेव करें
Source: Navbharat Times May 15, 2019 10:33 UTC