Dainik Bhaskar May 15, 2019, 04:11 PM ISTक्या फेक : फानी तूफान में असली गरुड़ पक्षी की मौत हो गईफानी तूफान में असली गरुड़ पक्षी की मौत हो गई क्या सच : वायरल तस्वीरों में दिख रहा पक्षी असल में गिद्ध है, तस्वीरें दिसंबर 2018 के पहले से इंटरनेट पर हैंफैक्ट चेक डेस्क. दैनिक भास्कर प्लस ऐप के एक पाठक ने हमें एक बड़े आकार के पक्षी की कुछ तस्वीरें भेजी और उसकी सच्चाई बताने के लिए कहा। तस्वीर के साथ दावा किया गया था कि तस्वीरों में दिखाई दे रहा पक्षी एक गरुड़ है जिसकी मौत फानी तूफान में हुई है।इसी दावे के साथ यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही हैं। यूजर्स ने लिखा है, 'फानी तूफान में एक असली गरुड़ पक्षी की मृत्यु हुई है। कई सालों से यह एक पहाड़ की गुफा में रहा करता था।'क्या वायरलक्यों फेकफानी तूफान इस साल अप्रैल माह के अंतिम दिनों में शुरु हुआ। लेकिन वायरल तस्वीर दिसंबर 2018 के पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। साफ है कि पक्षी की वायरल तस्वीरों का फानी तूफान से कोई लेना देना नहीं है।वेबसाइट पर तमिल भाषा में लिखा है, 'प्राचीन समय में पाया जाने वाला जटायु पक्षी।'निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर में वनस्पतिशास्त्र के प्राध्यापक और पर्यावरणविद डॉ. किशोर पंवार ने बताया कि तस्वीरों में दिखाई दे रहा पक्षी गिद्ध या वल्चर है। धार्मिक मान्यताओं में जिसे गरुड़ माना जाता है वह असल में बाज प्रजाति का पक्षी होता है।साफ है कि वायरल तस्वीरों में दिखाई दे रहा पक्षी गिद्ध है और इन तस्वीरों का फानी तूफान से कोई लेना-देना नहीं है।
Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 10:32 UTC