बीजेपी को वर्ष 2014 के बाद 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा में प्रचंड बहुमत मिला था. पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने ज्यादातर राज्यों में अपनी सत्ता बरकरार रखी है या स्थिति में सुधार किया है. हालांकि यूपी में बीजेपी को फायदा हो सकता है, जहां 11 में से 8 सीटें उसकी झोली में जा सकती हैं. यूपी से जिन 11 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उसमें 5 बीजेपी के हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है औऱ 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
Source: NDTV April 02, 2022 04:22 UTC