इंडियन पैराट्रूपर्स का पाक बॉर्डर पर एक्शन: वॉर जोन में दुश्मन को सरप्राइज करने की प्रैक्टिस, हजारों फीट से लगाई छलांग - News Summed Up

इंडियन पैराट्रूपर्स का पाक बॉर्डर पर एक्शन: वॉर जोन में दुश्मन को सरप्राइज करने की प्रैक्टिस, हजारों फीट से लगाई छलांग


Hindi NewsLocalRajasthanBarmerJaisalmerWill Destroy Enemy Hideouts In Seconds, Jump From A Height Of Thousands Of Feetइंडियन पैराट्रूपर्स का पाक बॉर्डर पर एक्शन: वॉर जोन में दुश्मन को सरप्राइज करने की प्रैक्टिस, हजारों फीट से लगाई छलांगइंडियन आर्मी रेगुलर वॉर प्रैक्टिस को बढ़ा रही है।इंडियन आर्मी लगातार वॉर स्किल्स को शार्प कर रही है। दूसरे देशों के साथ एक्सरसाइज के अलावा आर्मी अपने स्तर पर भी लगातार चीन और पाक बॉर्डर पर वॉर प्रैक्टिस एक्शन में नजर आ रही है। शुक्रवार को जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इंडियन आर्मी के सैकड़ों पैराट्रूपर्स ने एयरबॉर्न एक्टिवटी का बेहतरीन डेमोंस्ट्रेशन किया।इस दौरान सेना के सैकड़ों पैराट्रूपर्स ने आसमान से छलांग लगाई। इस एक्सरसाइज में सैनिकों को एयरलिफ्ट करना, बड़े पैमाने पर एयरड्रॉप्स, रैपिड रिग्रुपिंग, महत्वपूर्ण लक्ष्यों की निगरानी और उद्देश्यों को हासिल करना शामिल रहा। राजस्थान को आर्मी की एयरबॉर्न एक्सरसाइज के लिए सिलेक्ट करने का महत्वपूर्ण कारण है यहां की भौगोलिक स्थिति। राजस्थान की पाक से 1 हजार किलोमीटर से अधिक की सीमा लगती है। पूरे बॉर्डर पर आर्मी किसी भी सिचुएशन में तुरंत एक्शन आ सके इसलिए एयरबॉर्न जैसे एक्टिविटी इंपोर्टेंट हो जाती है।इंडियन पैराट्रूपर्स ने आसमान से छलांग लगाई और पोकरण में उतरे।चीन बॉर्डर पर भी किया अभ्यासदरअसल, सेना ने करीब 6 दिन पहले चीन की सीमा के पास भी इसी एक्सरसाइज को अंजाम दिया था और अब पाकिस्तान की सीमा के पास इस सफल अभ्यास को करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। पूर्वी इलाके के पास हवाई युद्धाभ्यास करने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने पश्चिमी सीमा की तरफ भी एयरबॉर्न एक्सरसाइज की है ताकि दोनों तरफ से पड़ोसी मुल्क इस बात का ख्याल रखें कि भारतीय सेना किसी भी जगह कमजोर नहीं है।6 दिन पहले ही भारत की पूर्वी सीमा के पास यानी चीन की सीमा के पास भी रैपिड रेसपांस कैपेबिलिटीज वाला एयरबॉर्न एक्सरसाइज किया गया था। सिलिगुड़ी कॉरिडोर से नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और चीन चारों स्थानों पर सीधी नजर रखी जाती है। पिछली साल भारतीय सेना ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में एयरबॉर्न एक्सरसाइज किया था। मई 2020 के बाद से भारतीय सेना ने चीन सीमा के पास सैनिकों, हथियार की संख्या बढ़ा दी है।इंडियन आर्मी लगातार वॉर स्किल्स को शार्प कर रही है।सेना के सैकड़ों पैराट्रूपर्स ने आसमान से छलांग लगाई। यह अभ्यास दुश्मन के घर में घुसकर उसे चंद सेकेंड्स में खत्म करने के लिए किया गया।पैराट्रूपर्स ने एयरबॉर्न एक्टिवटी का बेहतरीन डेमोंस्ट्रेशन किया। ऐसी एक एक्टिविटी पिछले दिनों चीन सीमा के पास सिलीगुड़ी में की गई थी।भारतीय पैराट्रूपर्स वॉर के हर फ्रंट पर अपनी एडवांस तैयारियां कर रही हैं।ये भी पढ़ें:आर्मी फील्ड फायरिंग रेंज के पास खेत में धमाका:3 बम गिरने से खेत में खड़ी फसल जली, जवानों की प्रैक्टिस के दौरान चूक की आशंका


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2022 03:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */