Hindi NewsLocalRajasthanBikaner72 Positive Cases Of Corona In Bikaner On Friday Morning, Now Tests At Most Centers Were Also ReducedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबीकानेर में कोरोना: डेढ़ महीने में पहली बार इतने कम आये कोरोना संक्रमित, 1033 जांच में 110 पॉजिटिव केस मिले, सैटेलाइट अस्पताल में भी घटे रोगीबीकानेर एक घंटा पहलेकॉपी लिंकबीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में जांच कार्य।कुल सेम्पल- 1033 पॉजिटिव- 110 रीकवर-. 234 कुल एक्टिव केस- 2551 इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 32 होम क्वारेन्टइन- 2053कन्टेन्टमेंट जोन- 09 143 माइक्रो कंटेनमेंटबीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, पिछले डेढ़ महीने में पहली बार पॉजिटिव का आंकड़ा 110 तक सीमित हो गया है। यहां तक कि टेस्ट भी अब कम हो गए हैं। हर सेंटर पर टेस्ट की व्यवस्था के बाद भी गुरुवार को बीकानेर में महज 1033 सेम्पल लिए गए हैं। शुक्रवार सुबह कोरोना के 72 पॉजिटिव केस मिले थे। ये संख्या शाम को बढ़कर 110 तक आ गई।बीकानेर में कोविड ओपीडी के साथ ही जिले के दोनों सेटेलाइट अस्पताल में सबसे ज्यादा सेम्पल आ रहे थे। अब एक ही दिन में तीन सौ से अधिक सेम्पल वाले इन सेंटर्स पर संख्या अब आधी से भी कम हो गई है। पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में शुक्रवार को 41 पॉजिटिव केस आए जबकि यहां तीन सौ टेस्ट हुए थे। यहां अब हर आठवां केस पॉजिटिव आ रहा है, जबकि पहले यहां हर दूसरा केस पॉजिटिव था। मुरलीधर व्यास नगर में दस जांच हुई सभी निगेटिव रहीं। गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 49 जांच में से महज आठ पॉजिटिव केस आए।वहीं जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 136 जांच में महज 21 पॉजिटिव आए हैं। इन सेंटर्स पर टेस्ट घटना ही बेहतर संकेत है। उधर, एयरफोर्स स्टेशन नाल पर शुक्रवार को भी दो पॉजिटिव केस चिंता का विषय बने हुए हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 06:22 UTC