Hindi NewsLocalPunjabJalandharTRC Exports Were Transferred By Their Own Accountant, 87 Lakhs In Their Account On The Pretext Of Income Tax And GST. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपCA के ऑडिट से खुली पोल: TRC एक्सपोर्ट को उनके ही अकाउंटेंट ने लगाया चूना, इन्कम टैक्स व GST के बहाने 87 लाख अपने खाते में ट्रांसफर किएजालंधर 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस ने आरोपी को अरेस्ट व अमाउंट रिकवर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।जालंधर की मशहूर TRC (द रोलर कंपनी) एक्सपोर्ट प्रा. लिमिटेड को उनके ही अकाउंटेंट ने 87 लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर व डायरेक्टर से इन्कम टैक्स व GST भरने के बहाने साइन कराए और रुपए अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। इसकी पोल तब खुली, जब उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट फर्म से इसकी ऑडिट कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी अकाउंटेंट पर केस दर्ज कर लिया है।कपूरथला रोड कोहिनूर स्ट्रीट स्थित TRC एक्सपोर्ट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर इंदरजीत सिंह ने बताया कि वह डायरेक्टर तरनजीत सिंह व परमिंदरजीत सिंह के साथ कंपनी चला रहे हैं। कंपनी के अकाउंट देखने के लिए नागरा फाटक के पास गुरुनानक नगर में रहने वाले हिमांशु को अकाउंटेंट रखा था। उसका काम कंपनी के लेन-देन को संभालना था। जिसकी मंजूरी कंपनी के मालिक देते थे।ऐसे करता था ठगीजब TRC कंपनी मालिकों ने एक चार्टेड अकाउंटेंट फर्म से कंपनी का ऑडिट कराया तो पता चला कि उनके दस्तावेज व अकाउंट में काफी गड़बड़ी है। पुलिस की जांच में पता चला कि अकाउंटेंट हिमांशु कंपनी के डायरेक्टर से इन्कम टैक्स, GST, CGST आदि की अदायगी के लिए जाली कागजों पर साइन करवा लेता था। फिर वह अमाउंट कंपनी के खाते से निकालकर OTP आते ही अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। उसके बैंक खाते HDFC बैंक और कर्नाटका बैंक में निकले,जहां यह रकम ट्रांसफर की गई। केस दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के साथ अमाउंट रिकवर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 06:22 UTC