बिहार विधानसभा में भास्कर की खबर: तेजस्वी यादव ने खबर दिखा BJP पर मारा ताना - आपलोग ठीक से लड़े नहीं, CM दुगना बजट खुद रख लिए - News Summed Up

बिहार विधानसभा में भास्कर की खबर: तेजस्वी यादव ने खबर दिखा BJP पर मारा ताना - आपलोग ठीक से लड़े नहीं, CM दुगना बजट खुद रख लिए


Hindi NewsLocalBiharTejashwi Yadav Targets BJP In Bihar Vidhan Sabha Using Bhaskar News On BudgetAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबिहार विधानसभा में भास्कर की खबर: तेजस्वी यादव ने खबर दिखा BJP पर मारा ताना - आपलोग ठीक से लड़े नहीं, CM दुगना बजट खुद रख लिएपटना 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकविधानसभा में भास्कर की खबर पर चुटकी लेते तेजस्वी।भास्कर की एनालिसिस को तेजस्वी ने सदन में दिखायाJDU के मंत्रियों के पास BJP की अपेक्षा दुगना बजटबिहार विधानसभा में आज दैनिक भास्कर की खबर की चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भास्कर की खबर दिखाते हुए सत्ता में JDU की सहयोगी BJP पर तंज किया। बिहार के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद भास्कर ने एनालिसिस कर बताया था कि JDU के 20 मंत्रियों के पास BJP के 21 मंत्रियों की अपेक्षा दुगना बजट है। तेजस्वी ने इसी खबर की प्रति सदन में दिखाते हुए कहा - लगता है लड़ाई आपलोग ठीक से लड़े नहीं। संख्या में आपलोग ज्यादा हैं लेकिन जितना बजट आपके पास है, उसके दुगने से भी ज्यादा बजट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पास रखे हैं।भास्कर ने बताया था - बजट में बढ़ी JDU-BJP की खाई23 फ़रवरी को भास्कर ने अपनी इस खबर में बताया था कि बजट में JDU और BJP के बीच की खाई बढ़कर करीब 54497 करोड़ रुपयों की हो गई है। यह अंतर दोनों पार्टियों के पास मौजूद विभागों को मिले कुल बजट का है। बीते वित्तीय वर्ष में यह अंतर करीब 42085 करोड़ रुपयों का था। साथ ही JDU के पास मौजूद विभागों के बजट में बढ़ोतरी हुई है जबकि BJP के बजट में कमी। JDU के हिस्से में कुल 111251.74 करोड़ रुपए आए हैं, यह पिछले वर्ष से 6826.98 करोड़ रुपए ज्यादा है। BJP के हिस्से 56754.35 करोड़ रुपए आये हैं, यह पिछले वर्ष से 5584.7 करोड़ रुपए कम है।कई विभागों के बजट घटे, फिर भी BJP से कहीं आगे JDUअगले वित्तीय वर्ष के लिए पेश बजट में BJP के पास मौजूद 21 विभागों में से 10 के बजट में कटौती की गई है। JDU के पास मौजूद कैबिनेट के 20 में से 6 विभागों में कटौती की गई है। इसके बावजूद JDU के मंत्रियों के पास मौजूद बजट, BJP के मुकाबले दुगना है। JDU के पास बड़े विभाग हैं, जिनका बजट भी बड़ा है।टॉप-3 विभाग JDU के पासआवंटन के लिहाज से सबसे बड़े तीन विभाग (शिक्षा, ग्रामीण विकास और गृह) JDU के पास ही हैं। BJP के पास मौजूद 4 सबसे बड़े विभागों (स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास और पथ निर्माण) का कुल बजट (36380.53 करोड़) JDU के पास मौजूद शिक्षा (38035.93 करोड़) से भी कम है। BJP के पास मौजूद विभागों में स्वास्थ्य का बजट सबसे ज्यादा (13262.87 करोड़) है, यह भी कुल बजट आवंटन के लिहाज से चौथे नंबर पर है।


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 13:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */