कुत्ता-बिल्‍ली और मिंक के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले सभी गोरिल्ला रिकवर, ठीक होने में लगा एक महीना - News Summed Up

कुत्ता-बिल्‍ली और मिंक के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले सभी गोरिल्ला रिकवर, ठीक होने में लगा एक महीना


कुत्ता-बिल्‍ली और मिंक के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले सभी गोरिल्ला रिकवर, ठीक होने में लगा एक महीनाRizwan Noor Khanदुनियाभर में कोरोना वायरस ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है। इस वायरस ने अलग अलग देशों में मनुष्‍यों के अलावा कुत्‍ता, बिल्‍ली और मिंक जानवर को भी शिकार बनाया है। बीते महीने 8 गोरिल्‍ला के ग्रुप को भी कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया था। एक महीने की कड़ी निगरानी और देखभाल के बाद सभी गोरिल्‍ला पूरी तरह रिकवर हो गए हैं।जनवरी में पॉजिटिव मिले थे गोरिल्‍लाअमेरिका के कैलीफोर्निया स्थित सैन डिएगो जू सफारी पार्क में पिछले महीने 12 जनवरी को कोरोना फैलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। जांच में 8 गोरिल्‍ला के ग्रुप में से कुछ को खांसते और छींकते पाया गया था। सभी गोरिल्‍ला का कोविड टेस्‍ट किया गया तो 3 गोरिल्‍ला संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद सभी को आईसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा था।बाड़े में खांसते और छींकते मिले थेअलजजीरा की रिपोर्ट में सैन डिएगो जू की एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्टर लीसा पीटरसन ने 12 जनवरी को बताया था कि सप्ताह भर पहले दो गोरिल्ला को खांसते और नाक बहते देखा गया। इसके बाद दोनों का सैंपल लिया गया जो जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 8 गोरिल्ला के दल में से 3 कोरोना इंफेक्टेड थे। मेडिकल निगरानी में सभी गोरिल्‍ला को क्‍वेरेंटाइन किया गया था।करीब एक महीने क्‍वेरेंटाइन के बाद रिकवरीएक महीने बाद फरवरी में जू की एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्टर लीसा पीटरसन ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी गोरिल्‍ला अब पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। सभी 8 गोरिल्‍ला स्‍वस्‍थ हैं। इन गोरिल्‍ला को एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर्स और साइंटिस्‍ट की देखरेख में हाईएस्‍ट स्‍टेंडर्ड का मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। इससे 1 महीने से भी कम समय में सभी गोरिल्‍ला को पूरी तरह रिकवर करने में सफलता मिली है।विजिटर्स के लिए खोला गया जूजू आने वाले विजिटर्स अब 8 गोरिल्‍ला के ग्रुप को पहले की तरह देख सकेंगे। कोरोना की वजह से 6 दिसंबर 2020 से पूरी तरह बंद चल रहे सैन डिएगो जू को पिछले सप्‍ताह से ही विजिटर्स के लिए ओपेन कर दिया गया है। जू में 300 प्रजातियों के 2600 से ज्‍यादा जीव-जंतु हैं। इसके अलावा 3500 प्रजातियों की वनस्‍पति भी यहां हैं। इस जू में सालाना 20 लाख से ज्‍यादा लोग घूमने पहुंचते हैं।कुत्‍ता-बिल्‍ली और मिंक भी हो चुके हैं पॉजिटिवकोरोना वायरस की चपेट में आकर दुनियाभर में 25 लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, वायरस से संक्रमित हुए जानवर भी लाखों की संख्‍या में मारे जा चुके हैं। गोरिल्‍ला को संक्रमित करने से पहले कोरोना वायरस कुत्‍ता, बिल्‍ली और मिंक एनीमल को भी संक्रमित कर चुका है। यूरोपीय देश स्‍पेन और डेनमार्क में संक्रमित मिले लाखों मिंक को मारा जा चुका है।…NEXTGreat news! Our gorilla troop has made a full recovery from SARS-CoV-2, the virus that causes COVID-19 in humans. Starting today, our guests can once again connect with these primates and learn ways they can help save this important species. https://t.co/phlrubBPhr pic.twitter.com/Gpjdxy8UAY — San Diego Zoo Safari Park (@sdzsafaripark) February 13, 2021Read more: गिद्ध पक्षी के लिए 10 साल बाद दूसरी दवा पर बैन लगाजू में खांसते मिले वनमानुष कोरोना पॉजिटिव निकलेदो जीराफ ने दुनियाभर के पशुविज्ञानियों की नींद उड़ाईसबसे ज्यादा विश्व की ऐतिहासिक धरोहरें इस देश में, जानें


Source: Dainik Jagran February 25, 2021 13:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */