मलाला यूसुफजई ने धमकी भरे पोस्ट को लेकर पाकिस्तान के PM इमरान और सेना से पूछा यह सवाल..वर्ष 2018 में पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित संघर्षविराम नाकाम रहा. इसके बाद से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं जिनमें दोनों देशों की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LOC के आसपास नियमित तौर पर आर्टिलरी (तोपखाने) और मशीन गन का इस्तेमाल हुआ. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान भी दोनों देशों की सेना के बीच हॉटलाइन सक्रिय रही. संसद में पिछले माह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि पाकिस्तान ने पिछले साल 5133 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें सुरक्षा बलों के 46 जवान शहीद हुए. रक्षा मंत्री ने बताया था कि इस साल 28 जनवरी तक ही संघर्षविराम उल्लंघन की 299 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं.
Source: NDTV February 25, 2021 13:20 UTC