Hindi NewsLocalBiharCovid 19 News Update; Recovery Rate Reaches 97.8% In Biharबिहार में कोरोना संक्रमण दर 1% पहुंचा: 2090 ने दी कोरोना को मात, 23 संक्रमितों को मिली मौत; रिकवरी रेट 97.8%पटना 7 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना की जांच करवाती एक युवती।बाहर से आने वाले संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमीबिहार में अब तक 6,95,562 ने दी कोरोना को मातकोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। संक्रमण की दर 1% आ गई और एक्टिव मामलों की संख्या भी कम हुई जिससे रिकवरी रेट 97.80% पहुंच गई है। नए संक्रमण से तेज रफ्तार संक्रमण को मात देने वालों की है। 24 घंटे में 2090 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि मात्र 991 नए मामले आए हैं। हालांकि इस दौरान 23 लोगाें की जान नहीं बचाया जा सका है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि संक्रमण की रफ्तार पूरी तरह से काबू में है।113446 लोगों की हुई जांचबिहार में जांच को कम नहीं किया गया है। मामले घट रहे हैं इसके बाद भी जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है। शुक्रवार को 24 घंटे में 113446 लोगों की जांच कराई गई है। जांच के लिए मोबाइल टीम के साथ सेंटर पर भी तेजी आई है। इससे आंकड़ों में कहीं से कमी नहीं आई है।अब तक 695562 ने दी कोरोना को मातअब तक कुल 695562 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि राज्य में कुल संक्रमित होने वालों का डाटा 711190 है। एक्टिव मामलों की संख्या भी घटकर 10308 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण की तेजी के कारण एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी थी जो अब धीरे धीरे कम होती जा रही है।बिहार में 23 पटना में 3 लोगों की मौत्24 घटे में राज्य में इलाज के दौरान 23 लोगों की मौत हुई है जिसमें पटना के 3 लोग शामिल हैं। अब तक राज्य में कुल 5319 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 जून को बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 28 और 2 जून को 46 था। वहीं एक जून को कुल राज्य में 59 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा जून माह में लगातार कम हो रहा है जो राहत की बात है।पटना में जिला प्रशासन ने तैयारी की सूचीमुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख की धनराशि देने के लिए पटना में जिला प्रशासन ने मरने वालों को सर्वे कराया है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति पोर्टल, निजी अस्पताल, शवदाह गृह और जिला नियंत्रण कक्ष से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके अलावा अन्य स्रोतों से भी प्राप्त आवेदन को शामिल किया गया है। कोविड-19 मृतकों की सूची के मिलान एवं सत्यापन के बाद कुल संख्या 2197 है जिसमें से राज्य स्वास्थ्य समिति के पोर्टल से जिला की सत्यापित संख्या 1168 है तथा निजी अस्पताल/ शवदाह गृह/ जिला नियंत्रण कक्ष/ एवं अन्य स्रोत की सत्यापित संख्या 1029 है। सूची में प्रथम एवं द्वितीय लहर के मृतक शामिल हैं। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि दिलाने का निर्देश दिया है।किस जिले में कितने नए मामलेअररिया - 54अरवल - 4औरंगाबाद - 12बांका - 3बेगूसराय - 23भागलपुर - 16भोजपुर - 5बक्सर - 9दरभंगा - 23पूर्वी चंपारण - 40गया - 6गोपालगंज - 19जमुई - 7जहानाबाद - 2कैमूर - 6कटिहार - 26खगड़िया - 25किशनगंज - 27लखीसराय - 13मधेपुरा - 28मधुबनी - 34मुंगेर - 31मुजफ्फरपुर - 47नालंदा - 8नवादा - 41पटना - 143पूर्णिया - 51रोहतास - 5सहरसा - 26समस्तीपुर - 55सारण - 41शेखपुरा - 4शिवहर - 3सीतामढ़ी - 20सीवान - 51सुपौल - 46वैशाली - 22पश्चिमी चंपारण - 9बाहर से आए संक्रमित - 8
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 02:15 UTC