शादी टलने के बाद मंगेतर ने मोबाइल किया बंद, युवक ने दे दी जान - News Summed Up

शादी टलने के बाद मंगेतर ने मोबाइल किया बंद, युवक ने दे दी जान


जागरण संवाददाता, रांची : पंडरा पंचशील नगर में रहने वाले एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। वह शादी टलने और मंगेतर के मोबाइल बंद कर लेने की वजह से काफी परेशान रहता था। मृतक का नाम पप्पू कुमार गुप्ता है। वह रेडियम रोड स्थित एक दुकान में काम करता था। जानकारी के अनुसार पप्पू गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए। खिड़की से झांककर देखा तो पप्पू पंखे में फंदा लगाकर झूलता हुआ दिखा। दरवाजा तोड़कर भीतर गए परिजनों ने पप्पू को फंदे से नीचे उतारा। पास के एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पंडरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि पप्पू शादी टलने और मंगेतर के मोबाइल स्वीच ऑफ करने की वजह से कुछ दिनों से तनाव में रह रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण पप्पू ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मामले में पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मंगेतर से बातचीत बंद होने पर तनाव में था :पप्पू कुमार गुप्ता का रिश्ता पांकी की एक युवती तय हुआ था। दोनों परिवार के बीच शादी की सारी बातचीत भी हो चुकी थी। पप्पू शादी तय होने से काफी खुश था। कुछ महीने पहले लड़की पक्ष के लोगों ने दो माह शादी आगे बढ़ाने की बात कही। पप्पू और उनके परिजन सहमत हो गए। इसके बाद 15 दिन पहले लड़की पक्ष के लोगों ने पप्पू के परिजनों को फोन कर कहा कि अभी शादी नहीं कर सकते हैं। एक साल बाद ही करेंगे। शादी आगे बढ़ने की बात के बाद से ही युवती ने भी पप्पू से फोन पर बातचीत बंद कर दी। यहां तक कि अपना मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर दिया। इसी को लेकर पप्पू काफी तनाव में रह रहा था। वह अपने कमरे से भी बहुत ही कम निकलता था। हालांकि परिजन उसे जल्द शादी कराने की बात कहकर उसे समझा भी रहे थे। मगर वह घर पर किसी से बातचीत भी नहीं करता था।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 05, 2021 01:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...