संवाद सूत्र,नंदगांव (मथुरा) : हाथरस व अलीगढ़ से गाय चुराकर हरियाणा के नूंह जा रहे गोतस्करों की शुक्रवार तड़के कोसीकलां क्षेत्र में ग्रामीणों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिग में एक गो तस्कर की मौत हो गई। छह अन्य को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। टाटा 407 में लदी छह गायों को मुक्त कराकर नंदगांव स्थित गोशाला भेजा गया है। पुलिस ने ग्रामीण और गोतस्करों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौके से फरार एक तस्कर की तलाश की जा रही है।सुबह करीब चार बजे हाथरस की ओर से तस्करी कर गाय ले जाने की सूचना पर कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव जाव और तुमौला के ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने तस्करों का वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नहीं रोका। ग्रामीणों ने पीछा किया तो तस्करों ने फायरिग शुरू कर दी। जवाब में ग्रामीणों ने भी फायरिग की। गोली लगने से तस्कर शेरा (50) निवासी रोंहदा अरनिया,बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसके साथी तस्करों को घेर लिया और बुरी तरह पीटा। मौके पर पहुंचे आजनौख स्थित गोशाला के बाबा चंद्रशेखर और अन्य लोगों ने ग्रामीणों के चंगुल से किसी तरह तस्करों को छुड़ाया। पुलिस ने तस्कर रोंहदा अरनिया निवासी रहमान, शहजाद, अनीस, शाहरूख उर्फ टीटू, सोनू और कदीम को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मौके से उनका एक साथी भाग गया।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने बताया कि बाबा चंद्रशेखर की ओर से गोतस्करों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मृतक शेरा के बेटे शाहरूख उर्फ टीट की ओर से तुमौला के अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसका कहना है कि हम लोग अलीगढ़ की ओर से आ रहे थे, रास्ते में कुछ लोगों ने घेरकर मारपीट की और गोली मार दी।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran June 05, 2021 01:18 UTC