बाल अपचारी केस में पांच गिरफ्तार - News Summed Up

बाल अपचारी केस में पांच गिरफ्तार


प्रयागराज (ब्‍यूराे)। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए राजकीय बाल सुधार गृह के लोगों में केयरटेकर आशीष पटेल व उसका सीनियर बालकांत एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजीव उर्फ नाटे शामिल हैं। यह वही संजीव है जो भागने की कोशिश करने वाले बाल अपचारी को लेकर आए होमगार्ड के साथ हॉस्पिटल पहुंचा था। इस घटना में इस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भूमिका सामने आई है। जांच में जुटी पुलिस की मानें तो इलाज बाद संजीव बालअपचारी को भगाने वाले जमानत पर छूटे उसके साथी के संपर्क में था। बताते हैं कि घटना के बाद पुलिस बाल सुधार गृह में पहुंची तो वहां से करीब एक दर्जन मोबाइल बरामद हुए। पुलिस को वह भी मोबाइल मिला जिसके जरिए भागने की कोशिश करने वाले बालअपचारी की बात उसे भगाने आए दोस्त से हुई थी। माना जा रहा है कि इस पूरी घटना में इन तीनों का अहम रोल है। राजकीय बाल सुधार गृह में विभिन्न मामलों में आए बालअपचारियों की बातें फोन से अंदर इनके द्वारा कराई जाती रही हैं।पहले भी जिम्मेदारों पर उठी है अंगुलीबाल सुधार गृह में किशोर और किशोरियों का मोबाइल बात कराए जाने की बातें पहले भी चर्चा में रहीं हैं। वर्ष 2018 अगस्त माह में सात किशोर ग्रिल तोड़कर बाल सुधार गृह से भागे थे। उस वक्त भी सभी के जरिए फोन मोबाइल से प्लान बनाने के बाद भागने की बात सामने आई थी। हालांकि उस वक्त मोबाइल वाली यह बात साइडकर दी गई थी। पिछले वर्ष 2021 सितंबर महीने में एक 17 वर्षीय बाल सुधार गृह गुरू तेगबहादुर कॉलेज परिसर से भाग गई थी। उसे यहां 20 जुलाई 2018 में बंगाल से लाया गया था। बात सामने आई थी कि फोन से बात के बाद ही वह किसी लड़के के साथ भागी थी। इसके पूर्व भी अलग-अलग शेल्टर से कई किशोर व किशोरियां भागी थी। फिर वह राजरूपपुर का शेल्टर होम रहा हो या फिर सिविल लाइंस का। इनके भागने में भी अंदर के लोगों के सपोर्ट की बातें खूब चर्चा में रही हैं।मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें भागने व भगाने वाले बालअपचारी व बाल सुधार गृह के केयरटेकर सहित दो अन्य लोग शामिल हैं।दिनेश सिंह, एसपी सिटी


Source: Dainik Jagran February 15, 2022 00:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */