2जी और 3जी ग्राफ्टिंग प्रोसेस से पाएं एक ही पौधे में कई गुना ज्यादा लौकी, जानिए क्या है यह चमत्कारी तकनीक - News Summed Up

2जी और 3जी ग्राफ्टिंग प्रोसेस से पाएं एक ही पौधे में कई गुना ज्यादा लौकी, जानिए क्या है यह चमत्कारी तकनीक


लेकिन लौकी में नर फूल ही होते हैं और इसमें एक विशेष तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने से मादा फूल आता है और उसी तकनीक के माध्यम से ही लौकी की सब्जियों का अधिक उत्पादन किया जाता है. इसी को ही 3जी ग्राफ्टिंग कहा जाता है. कुछ दिनों के बाद पौधों में तीसरी शाखा के हर पत्ते में मादा फूल आते है.जो एक बेहतरीन फल में बदल जाते है. 2जी और 3जी ग्राफ्टिंग से अधिक फल (Fruits over 2G and 3G grafting)2जी और 3जी ग्राफ्टिंग उन सभी पौधों की जाती है. लेकिन लौकी का उत्पादन इस तकनीक से अधिक फल देता है.लौकी के पौधों से अधिक फल पाने के लिए आपको उसकी बेल में एक नर फूल छोड़कर बाकी सभी नर फूल को तोड़ देना चाहिए.


Source: Dainik Jagran February 15, 2022 00:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */