इसलिए फसलों से अधिक मुनाफा मिलने के लिए उन्नत और सही किस्मों की जानकारी होनी बहुत जरुरी होती है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए पूसा के कृषि वैज्ञानिकों ने फलों और सब्जियों की कुछ उन्नत किस्मों को विक्सित किया है. जिस दौरान उन्होंने फलों और सब्जियों की छह किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया. सभा को संबोधित करते हुए तोमर ने सभी कृषि संस्थानों से अच्छे किसान तैयार करने पर ध्यान केन्द्रित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि संस्थान बहुत प्रतिभाशाली शिक्षक और वैज्ञानिक तैयार कर रहे हैं जो कि सराहनीय कार्य है.
Source: Dainik Jagran February 15, 2022 00:37 UTC