बारूदी सुरंग में पांव गंवाने वाले इस बच्चे का डांस देखकर आप भी नहीं छिपा पाएंगे अपनी खुशी - News Summed Up

बारूदी सुरंग में पांव गंवाने वाले इस बच्चे का डांस देखकर आप भी नहीं छिपा पाएंगे अपनी खुशी


बारूदी सुरंग में पांव गंवाने वाले इस बच्चे का डांस देखकर आप भी नहीं छिपा पाएंगे अपनी खुशीकाबुल, एजेंसी। कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आप भाव विह्वल हो जाते हैं। एक बच्चे का डांस करता सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दुनिया के करोड़ों लोगों की कुछ ऐसी ही मन:स्थिति कर दे रहा है। किस्सा है अफगानिस्तान के लोगार क्षेत्र के एक छोटे से बच्चे अहमद का। इसने बारूदी सुरंग के विस्फोट में अपना एक पैर खो दिया था।हाल ही में अफगानिस्तान के इंटरनेशनल रेडक्रास आर्थोपेडिक सेंटर में अहमद को प्रॉस्थेटिक लेग (कृत्रिम पैर) लगाया गया। दोनों पैर से चलने की खुशी में अहमद नाच उठा। अस्पताल के वार्ड में मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे। ट्विटर पर जब इस वीडियो को पोस्ट किया गया तो यह वायरल हो उठा। अब तक तीन लाख बार से अधिक इसे देखा जा चुका है। 16 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। अहमद के जज्बे को सलाम करती हजारों प्रतिक्रियाएं रेडक्रास का भी शुक्रिया कर रही हैं।This child had lost his right leg (ATK) to a landmine in central Logar province but one of the Orthopaedic Units of the Int'l Committee of the Red Cross (@ICRC_af) gave him a prosthetic leg. Here he's seen dancing for the happiness of being able to walk again. (Video: Facebook) pic.twitter.com/ATI0CsUxaO — Mustafa Kazemi (@CombatJourno) May 6, 2019लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sanjay Pokhriyal


Source: Dainik Jagran May 09, 2019 05:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */